आगामी मातेश्वरी अहिल्याबाई होलकर जयंती के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर पाल समाज की बैठक का आयोजन किया गया

बदायूं।पाल समाज की वैठक का आयोजन किया गया। शिव मंदिर नेकपुर धर्मशाला वदायूँ में 31 मई को आयोजित होने वाली लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जयंती की शोभायात्रा की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित की गई है, जिसमें पाल बघेल धनगर समाज कमेटी का गठंन किया गया।जिससे 31 मई, 2025 को मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के अवसर पर आयोजित शोभा यात्रा को भव्य बनाया जा सके । शोभा यात्रा का रूट चार्ट भी अवगत कराया गया । शोभा यात्रा में पड़ने वाले महत्वपूर्ण जगहों पर स्वागत हेतु जिम्मेदारियां भी दी गई । स्वजातीय कार्यक्रम होने के नाते वरिष्ठ पदाधिकादियों ने बैठक अपना सुझाव रखे।वेैठक में ज्ञान सिंह पाल ने सुझाव रखते हुए उन्होंने कहा समाज में फैली करीतियों को दूर करने का आह्रान किया। उन्होंने अपने समाज के नेता बनाने के लिए आवाहन किया।समस्त समाज को एकजुट होकर सफल वनाने का संदेश दिया। वैठक में योगेन्द्र पाल (पूर्व एसोसेशन बार अध्यक्ष) ज्ञान सिंह पाल ,भगवान स्वरूप ,नरेन्द्र मोहन ,अनेकपाल पाल ,टीटू पाल ,मोदप्रकाश पाल ,मनोज पाल , राजेश पाल ,जयगोपाल ,वदनसिंह पाल एडवोकेट ,मोरपाल ,सुनील पाल ,वीरपाल सिंह पाल ,सतेन्द्र पाल एडवोकेट आदि मौजूद रहे।