आगामी त्यौहार होली रमजान व ईद के दृष्टिगत बरेली मंडल आयुक्त व आईजी जोन बरेली ने बदायूं डीएम एसएसपी के साथ शहर में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

बदायूं – मण्डलायुक्त बरेली मण्डल,बरेली तथा पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली द्वारा आगामी त्यौहार होली, ईद-उल-फितर एवं रमजान के दृष्टिगत जिलाधिकारी बदायूँ श्रीमती निधि श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के साथ त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शान्ति,सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु शहर में पैदल गश्त की गई।
हम आपको बता दें कि सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली डॉ0 राकेश सिंह तथा मण्डलायुक्त बरेली मण्डल श्रीमती सौम्या अग्रवाल,जिलाधिकारी बदायूँ श्रीमती निधि श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा आगामी त्यौहार होली,ईद-उल-फितर एवं रमजान के दृष्टिगत अपराध नियंत्रण,कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से नगर के व्यस्तम भीड़-भाड़ वाले प्रमुख स्थानों एवं संवेदनशील स्थानों यथा पुलिस लाइन चौराहा,कलेक्ट्रेट तिराहा,जेल तिराहा,महाराणा प्रताप चौराहा व मुख्य चौराहों पर पैदल गश्त की गई व आमजनमानस से सुरक्षा के दृष्टिगत संवाद किया गया तथा सभी पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रुप से लगातार शहर में प्रत्येक दिन फुट पेट्रोलिंग करने एवं पुलिस की सक्रियता बनाये रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। शहर में त्यौहारों के दौरान कहीं भी जाम की स्थिति न होने पाए इसके लिए प्रत्येक चौराहे पर ट्रेफिक पुलिस बल की डियूटी के साथ ही थाना पुलिस को भी डियूटी के लिए निर्देशित किया गया। त्यौहारों के मद्देनजर रात्रि डियूटियों एवं पुलिस मोबाइल द्वारा विशेष सतर्कतापूर्वक लगातार भ्रमणशील रहते हुए गस्त करने हेते सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । जिससे आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके । इस दौरान एडीएम प्रशासन एवं एडीएम वित्त/राजस्व तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा समस्त एसडीएम/क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी व अन्य अधि0गण मौजूद रहे।