फैजगंज बैहटा

विश्व हिन्दू परिषद की ओर से निकाली जा रही सामाजिक समरसता रथयात्रा का फैजगंज बेहटा नगर में भ्रमण किया गया, नगरवासियों ने रथयात्रा का जोरदार स्वागत किया ।

औरछी/विश्व हिन्दू परिषद की ओर से निकाली जा रही सामाजिक समरसता रथयात्रा का फैजगंज बेहटा नगर में भ्रमण किया गया, नगरवासियों ने रथयात्रा का जोरदार स्वागत किया ।

विश्व हिन्दू परिषद की ओर से जनपद के उझानी से शुरू हुई, सामाजिक समरसता रथयात्रा बीते मंगलवार को देर रात फैजगंज बेहटा नगर पहुंची। जहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन बुधवार को प्रखंड मंत्री शुभम पाराशरी की अगुवाई में नगर के निर्धारित मार्गों पर रथयात्रा निकाली गई । इस रथयात्रा में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता खंड अध्यक्ष लोकेश शर्मा, विभाग संगठन मंत्री देवेन्द्र जी, जिला मंत्री उज्जवल गुप्ता, मात्र शक्ति संयोजिका रचना शंखधार, अनुराग राघव, प्रेमपाल वाल्मीकि,गुलाव सिंह, प्रियांशु चौहान, उत्तम सिंह, गौरव गुप्ता, रजत सिंह ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, साथ ही नगरवासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर रथयात्रा का स्वागत किया , नगर भ्रमण के बाद यह सामाजिक समरसता रथयात्रा बिसौली को रवाना हो गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *