फैजगंज बैहटा
तेज रफ्तार फोर व्हीलर कार ने खड़े ई रिक्शा व बाइक में मारी जोरदार टक्कर,, ई रिक्शा के हुए दो टुकड़े… बाल बाल बचे लोग

औरछी-थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के अंतर्गत गाड़ी और खड़ा ई रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर ई रिक्शा के हो गए दो टुकड़े हादसा इतना भयंकर था वहां खड़े लोग बचे बाल बाल बताते हैं ई रिक्शा ड्राइवर नेकराम निवासी खानपुर खाना खा रहा था वहीं मौजूद पड़ोस में बाइक सवार भी खाना खा रहा था चंदौसी की तरफ से चार पहिया गाड़ी ने उन दोनों वाहनों के ऊपर टक्कर मार दी मौके पर कस्बा वासी इकट्ठे हो गए तभी चार पहिया गाड़ी ड्राइवर राकेश को पकड़ लिया पुलिस के हवाले कर दिया।