फैजगंज बैहटा
खेत पर फसल देखने गए व्यक्ति का खेत में पड़ा मिला शव,, परिजनों मे मची चीख पुकार “मौके पर पहुंची थाना पुलिस”
बिसौली – गुरुवार को फैजगंज बेटा थाना क्षेत्र के खेड़ा दास गांव में खेत में एक युवक का मिला शव पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हम आपको बता दें पूरा मामला जनपद बदायूं के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के खेड़ा दास गांव का है जहां गुरुवार को सुबह 8:00 करीब एक युवक का शव खेत में पड़ा हुआ मिला वहीं जब सुबह युवक के परिजन खेत मे पहुंचे तो उन्होंने जाकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई वही बताया कि खेत पर फसल देखने के लिए मृतक गए हुए थे मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है