दातागंज

स्कूली छात्राओं को सुरक्षा संबंधित टिप्स देती दिखी : दातागंज प्रभारी इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई की महिला पुलिस टीम

संवाददाता अभिषेक वर्मा

बदायूँ/यूपी- प्रदेश के बदायूं जिले की कोतवाली दातागंज प्रभारी निरीक्षक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट योगी पुलिस के इंस्पेक्टर जो कि प्रदेश मे अपनी एक अलग पहचान रखने वाले, ईमानदार पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई की महिला पुलिस टीम पिंक बूथ कोतवाली दातागंज ने मिशन शक्ति सशक्त नारी – समृद्ध प्रदेश (महिला कल्याण विभाग ) अभियान के तहत दातागंज के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दातागंज एवं दातागंज कोतवाली क्षेत्र के स्कूलों कॉलेजों एवं गांव गांव जाकर महिलाओं, युवतियों व छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के प्रति दिन मंगलवार को जागरूक करती दिखी। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर दातागंज की महिला पुलिस टीम द्वारा दातागंज के स्कूल , कोचिंग सेंटर के आस पास छात्राओं व भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाकर मिशन शक्ति अभियान के बारे में जानकारी देते नज़र आ रही है। उनके द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही महिला सशक्तीकरण अभियान की विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है इंस्पेक्टर दातागंज गौरव बिश्नोई का कहना है कि महिलाओं को इसका सदैव अहसास होना चाहिए। कहीं आते-जाते यदि रास्ते में अथवा कार्य स्थल या फिर घर के आसपास कहीं कोई मनचला किसी महिला या छात्रा को परेशान करे, तो घबराएं नहीं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दें। बताते चले कि बालिकाओं व ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं एवं बच्चियों को मिशन शक्ति अभियान व सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून के बारे में जानकारी दी जा रही है। वूमेन पावर हेल्प लाइन-1090, महिला हेल्पलाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 आदि के बारे में भी जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है दातागंज कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई का कहना है कि हमारे द्वारा महिलाओं छात्राओं की सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए नियम-कानून के प्रति जागरूक कर महत्तपूर्ण अतिआवश्यक टिप्स हमारी महिला पुलिस टीम दे रही है। हमारी महिला पुलिस टीम गांव-गांव जगह जगह जाकर महिलाओं को कानूनी अधिकारी व हक के बारे में जानकारी दे रही है। उनके द्वारा बताया जा रहा है कि महिलाएं किस तरह खुद को सुरक्षित रख सकती हैं। कोई परेशानी आने पर कैसे और कहां पुलिस की मदद मिल सकती है। महिलाओं से बातचीत करके उनकी समस्याएं भी जान कर मौके पर कार्यवाही की जा रही हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ उत्तर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जैसे-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में कोतवाली प्रभारी दातागंज गौरव बिश्नोई की महिला पुलिस टीम जानकारी देती नज़र आ रही है। महिला पुलिस टीम लगातार महिलाओं छात्राओं को कॉलेजों, स्कूलों ,मेन मार्केट ,कोचिंग सेंटर आदि में पैदल गश्त करते हुए नारी शक्ति को जागरूक किया जा रहा है। नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन के प्रति दातागंज में महिलाओं व बालिकाओं में सशक्त बनाने के लिए नई पहल की गई है। इसके तहत महिलाओं व बालिकाओं के अधिकारों के प्रति संवेदनशील होने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की परेशानी या उत्पीड़न होने पर वह अपने हक का इस्तेमाल कर सकें। इंस्पेक्टर दातागंज व उनकी महिला पुलिस टीम गांवों के अलावा नगर की गलियों में चौपाल लगा रही हैं और महिलाओं छात्राओं से बातचीत करके उनकी समस्याएं भी जान रही हैं। इसी क्रम में दिन मंगलवार को दातागंज इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई की महिला पुलिस टीम ने महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दातागंज स्कूल बदायूँ में पहुंच कर बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए महत्वपूर्ण अतिआवश्यक टिप्स दिए, साथ ही हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए छात्राओं को याद रखने को कहा एवं हेल्पलाइन नंबरों सहित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई का फोन नंबर को भी छात्राओं की कॉपी में बोल कर नोट कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *