बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ने कुचला मौके पर हुई मौत,, पुलिस ने शव पीएम को भेजा
बदायूँ। हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर पास ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर के नीचे बाइक फसगई सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है।
गुरुवार को बेकाबू तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक बाबूराम पुत्र हरदुआरी 22 बर्ष शिवनगर बरेली निवासी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बाइक सवार युवक बरेली से अपनी ससुराल गांव गोतिया पत्नी को बुलाने जा रहा था।गांव जमालपुर के पास ट्रैक्टर ने सामने जोरदार टक्कर मार दी।सूचना पर परिवारजन घटना स्थल पर पहुँच गये।परिवार में मौत की सूचना के कोहराम मच गया।परिवार वालो का रो रोकर वुराहाल है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्माॅर्टम के लिए भेज दिया गया है।