दातागंज

दातागंज में महाशिवरात्रि पर धूमधाम से निकली शिव बारात

 

 

संवाददाता अभिषेक वर्मा
बदायूं/यूपी : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर दातागंज में निकली भव्य शिव बारात की झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। शिव बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया भगवान् शिव बारात का दातागंज में एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब हर वर्ष की भांति भव्य भगवान शिव की बारात गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी चलाते हुए धूमधाम से निकाली गई जिसमें भूत, पिचास ,गंधर्व ,यक्ष,नंदी और सभी भक्तों ने आनंद लेते हुए खूब हुड़दंग किया। जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया भगवान शिव की बारात देखने के लिए पूरा नगर तो उमरा ही साथ ही आसपास के ग्रामीणों के लोग भी नजारा देखने के लिए आए हुए थे। भगवान शिव बारात में हर देवी देवता भी मौजूद रहे बारात में भगवान शिव पार्वती ब्रह्मा विष्णु और शिवगण व भूत प्रेत की झांकियां अद्भुत छठा बिखेर रही थी बारात का प्रमुख मार्ग से होते हुए बुध बाजार रोड पर स्थित बनखंडी नाथ शिव मन्दिर पर समापन हुआ। मन्दिर पर वाहर से आये कलाकारों द्वारा देर रात्रि तक शिव कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए मंदिर पर कलाकारों द्वारा भगवान शिव व माता पार्वती के वैवाहिक कार्यक्रम हुआ आयोजक सुमित वर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन दातागंज के बुध बाजार बनखंडी नाथ शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. यहां भक्त जलाभिषेक करते हैं और पूजा-पाठ करते हैं. यह प्रसिद्ध मंदिर है और यहां भोलेनाथ इच्छा कामना पूरी करते हैं. यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है. यहां सावन और महाशिवरात्रि के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ती है. महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर में यहां महाशिव रात्रि को लेकर व्यापक तैयारी की गयी है। शिव बारात के दौरान सड़कों पर भीड़ की वजह से जाम जैसी स्थिति न बने इसलिए कस्वा इंचार्ज हरीश कुमार, कॉस्टेवल पंकज सैनी अपने सहकर्मी अखिलेश वर्मा के साथ डटे रहे यातयात बाधित न हो इसके लिए पहले से ही कुछ दूरी का रूट कस्बा इंचार्ज हरीश कुमार द्वारा डाइवर्जन कर दिया गया था। भगवान शिव के वैवाहिक कार्यक्रम शोभायात्रा मे दातागंज चेयरमैन पति नितिन गुप्ता उर्फ अनूप भैया समाज सेवी व राष्ट्रीय कवि राकेश वर्मा सर्राफा एसोसियन के अध्यक्ष व ज्वेलर्स राजेश गुप्ता , प्रेमपाल गुप्ता शस्त्र भंडार,मोहित वर्मा उर्फ मोनू भैया ,रामगोपाल गुप्ता पंकज वर्मा,हरीश मलिक , असित गुप्ता,बबलू वर्मा ,सत्यपाल गुप्ता सर्राफ, मोहित वर्मा, विनीत गुप्ता, रमन गुप्ता, संगम वर्मा , शैलेंद्र वर्मा, पिंकू वर्मा,स्वामीनाथ वर्मा,शुभम गुप्ता, सुजीत वर्मा चंदन वर्मा, राजकमल वर्मा, मनोज वर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *