दातागंज इंस्पेक्टर व तहसीलदार ने थाना समाधान दिवस मे सुनी फरियादियों की शिकायतें
संवाददाता अभिषेक वर्मा
बदायूँ/यूपी : जनपद की कोतवाली दातागंज में दिन शनिवार को समाधान दिवस मे तहसीलदार दातागंज सुरेंद्र कुमार सिंह सीधे, फरियादियों से रूबरू हुए, शिकायतकर्ताओ की शिकायते सुनी, शिकायतो को निपटाने के कडे निर्देश दिये, वही अधीनस्थों से कहा है कि जनता की शिकायत तत्काल हर हाल मे मौके पर जाकर निस्तारण करे कार्य शिथिलता बरदाश्त नही की जायगी । शिकायतों मे गरीवो व विधवाओं को परेशान करने वाले दंवगो व भूमाफिया के खिलाफ कडी कारवाही करें ।जनता की समस्या प्राथमिकता से निपटायी जाये । तहसीलदार दातागंज थाना दिवस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दातागंज गौरव बिश्नोई की कार्यों की सराहना भी की । वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दातागंज गौरव बिश्नोई ने ग्राम छछऊ, डहरपुर कलां आदि के आए प्रार्थना पत्रों का कोतवाली फ़ोर्स भेज कर कोतवाली परिसर में निस्तारण करते हुए खुराफाती तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए छोड़ा,कोतवाली में आयोजित थाना दिवस में तहसील क्षेत्र के लेखपाल व कानूनगो सहित तहसील के आधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।