दातागंज

ड्यूटी का फर्ज निभाते हर जगह संकट मोचन बनते दिखे है,,दातागंज इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई

 

संवाददाता अभिषेक वर्मा
बदायूं /यूपी : प्रदेश के जनपद बदायूं की कोतवाली दातागंज के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर भगवान शिव की पूजा कर कोतवाली परिसर में बने मंदिर की साफ सफाई करने के साथ साथ अपनी ड्यूटी का फ़र्ज निभाते हुए हर जगह संकट मोचन बनते दिखे है ,बताते चले कि दातागंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर के नाम से पुरे प्रदेश में जाने जाते है, इनके कार्यशैली के चलते कई फ़रार अपराधी एनकाउंटर के डर से आत्मसमर्पण करते दिखे है, योगी सरकार में तैनात इंस्पेक्टर गौरब बिश्नोई 26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर कोतवाली परिसर में बने मन्दिर की प्रातः काल उठकर साफ सफाई कर पूजा अर्चना कर भगवान की भगति में व्रत रखाते हुए,अपना ड्यूटी का फ़र्ज पूरी ईमानदारी से निभाते दिखे, प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई द्वारा प्राचीन सभी प्रसिद्ध मंदिरों पर आम जनमानस की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फ़ोर्स की ड्यूटी लगादेने के साथ ही स्वयं समय-समय पर कोतवाली दातागंज क्षेत्र के मंदिरों का निरीक्षण करते दिखे एवं ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते दिखे, वही खुद कोतवाली परिसर में बहार को पड़ी टेबल कुर्सी पर बैठकर लोगों की समस्या सुनकर निस्तारण करते दिखे। इस दौरान स्थानीय क्षेत्र के लोगों नें अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर उन्हें अपनी अपनी शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान पांच शिकायत प्रभारी इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई दातागंज को प्राप्त हुई, जिसमें दो शिकतों का मौके पर ही प्रभारी इंस्पेक्टर दातागंज गौरव बिश्नोई नें निस्तारण कर दिया । शेष तीन शिकतों के समाधान के लिए हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक व सिपाही को कोतवाली से तत्काल रवाना कर निस्तारण कर अगवत कराने को कहा। साथ ही उन्होंने फरियादीयों को आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों को जल्द से जल्द निष्पक्ष समाधान किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *