इंस्पायर अवार्ड का परिणाम घोषित हुआ बदायूं जिले के 123 बच्चो का चयन हुआ

दातागंज – किशनी महेरा के ब्रजेश राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे
आज इंस्पायर अवार्ड का परिणाम घोषित हुआ। इसमें बदायूं जिले के 123 बच्चो का चयन हुआ। इसमें विकास क्षेत्र दातागंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय किशनी महेरा से ब्रजेश, रमपुरा खुर्द से हर्षित, उरेना गोटिया से राजेश, पापड़ से भूरी का चयन हुआ हैं। इस योजना के तहत कक्षा 6 से 10 तक के स्टूडेंट्स अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले बच्चे को 150 शब्दों में अपने आइडिया का शीर्षक, उद्देश्य, लाभ का संक्षिप्त विवरण लिखना होता हैं साथ ही मॉडल की एक फोटो भी भेजनी होती हैं। छात्र द्वारा भेजा गया आइडिया का चयन व्यवहारिकता, सामाजिक उपयोगिता, पर्यावरण की अनुकूलता, नवीनता और वर्तमान तकनीक से बेहतरी के आधार पर होता हैं। इस योजना के तहत चयनित छात्रों के खाते में दस हजार रुपए मॉडल तैयार करने के लिए दिए जाते है. इसके बाद एक हजार विद्यार्थियों का सेलेक्शन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी व प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के आधार पर किया जाएगा जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा फल घोषित होने पर एआरपी राहुल कुमार तथा सुखदेव ने ब्रजेश को आशीर्वाद दिया तथा अन्य बच्चों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकिशोर, प्रधान सुरेश पाल सिंह ने ब्रजेश को बधाई दी। स्कूल अध्यापक कंचन सक्सेना ने बच्चों के प्रयास सफल होने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण जी के कुशल निर्देशन और प्रेरणा से आज यह उपलब्धि हासिल हो पाई हैं।