चंदौसी /सम्भल

चंदौसी में राष्ट्रीय सेवा योजना, छात्र इकाई, एस. एम. कॉलेज के छात्रों ने रैली निकाल कर दो पहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया

सम्भल जिला की तहसील चन्दौसी में आज दिनांक 28 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना, छात्र इकाई, एस. एम. कॉलेज, चंदौसी के सात दिवसीय विशेष शिविर का सातवां शिविर माय भारत के लिए युवा एवं डिजिटल साक्षरता हेतु युवा शीर्षक के अंतर्गत डॉ. विशेष कुमार पांडेय, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, छात्र इकाई के नेतृत्व में ग्राम मौलागढ़ में आयोजित किया गया। शिविर के प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों ने शिविर स्थल पर स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के उपरांत डॉ सी. वी. रमन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एवं डॉ. राजेंद्र प्रसाद के पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माला अर्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा संबंधी स्लोगन लिखे एवं स्लोगन के साथ सड़क सुरक्षा रैली निकालकर ग्राम वासियों, विशेषकर युवाओं से सड़क सुरक्षा संबंधी प्रावधानों के विषय में सकारात्मक चर्चा की। स्वयंसेवकों ने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, यातायात के नियमों का पालन करने, गुड सेमेरिटीयन बनने, नियंत्रित गति से वाहन चलाने आदि विषयों पर ग्राम वासियों को जागृत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी ने विद्यार्थियों से कहा की यातायात के नियमों का पालन कर यातायात संबंधी दुर्घटनाओं पर नियंत्रण प्रकार अमूल्य जीवन को सुरक्षित रखा जा सकता है। सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश था मृत्यु दर युवाओं के लापरवाही के कारण बढ़ जाती है। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र को समापन सत्र के रूप में मनाया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि श्री विजय सिंह ग्राम प्रधान मौलागढ़ रहे। इस अवसर स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। अभिजीत सिंह ने सरस्वती वंदना और कौशल किशोर एवं सत्यम पाठक ने स्वागत गीत के प्रस्तुति दी। शिखर किशोर के साथ सभी स्वयंसेवकों ने सेवा योजना के गीत का वाचन किया। नेकपाल ने स्वयं की लिखी हुई कविताओं का पाठ किया। कौशल किशोर ने बांसुरी पर संगीतात्मक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को मोहक बना दिया। मोहम्मद गुड्डू ने विकसित होते भारत में युवाओं की भूमिका पर अपने विचार प्रकट किया। स्वयंसेवक सुमित कुमार ने सत्य दिवसीय कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की। अन्य स्वयंसेवक को ने भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के प्रस्तुति दी।इस अवसर पर श्री विजय सिंह ग्राम प्रधान जी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा ग्राम मौलागढ़ में चलाए गए सप्त दिवसीय कार्यक्रम अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों द्वारा ग्राम वासियों विशेष कर युवाओं को जो प्रेरणा मिली है वह निसंदेह उनके जीवन की दिशा एवं दशा को बदलने में सहायक होगी। ग्राम प्रधान स्वयंसेवकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। धन्यवाद ज्ञापन स्वयंसेवक हरवीर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ विशेष कुमार पांडेय, कार्यक्रम अधिकारी स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सतत क्रियाशील कार्यक्रम है। शिविर के विराम का अर्थ राष्ट्रीय सेवा योजना के क्रियाकलापों पर विराम नहीं है; स्वयंसेवक जहां भी होंगे, वहां समाज की सेवा करते हुए राष्ट्र की उन्नति में सहायक होंगे। अंत में राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन किया गया।

(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *