चंदौसी /सम्भल

चंदौसी के एक बीज भंडार की दुकान पर मक्का का बीज ओवर रेट बेचने पर लाइसेंस किया गया निरस्त

सम्भल जिला के नगर सम्भल स्थित चन्दौसी चौराह पर आज 10फरवरी को सोनू बीज भंडार संभल चंदौसी चौराहा पर मक्का 🌽 का बीज एम. आर. पी से अधिक दर पर बेच रहे थे शिकायत मिलने पर दुकान का क्रय विक्रय रोकते हुए लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। घटना स्थल पर तहसीलदार सम्भल और अपर जिला कृषि अधिकारी विजय चौधरी मौजूद थे ।अग्रिम कार्यवाही जिलाधिकारी के निर्देश पर की जाएगी ।अगर जनपद में मक्का की ओवररेट पर विक्री होगी तो और भी कार्यवाही की जाएगी मक्का 🌽 का बीज सरकारी बीज गोदाम पर सब्सिडी (अनुदान) पर भी उपलब्ध है कृपया कृषक वहाँ से बीज प्राप्त कर सकते हैं।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *