कादरचौक /बदायूँ

झोपडी नुमा घर गैस सिलेंडर फटने से दो मासूमों की जिन्दा जलकर हुई दर्दनाक मौत,, घरेलू सामान भी जलकर हुआ खाक

बदायूं :- कादरचौक थाने के गांव जिंसी नगला में एक झोपड़ी नुमा घर में आग लगने से घर में रखे सिलेंडरों में आग लग गई। आग की चपैट में आने से घरेलू सामान तो जला ही ,मगर दो मासूम बच्चों की भी दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीण संग पुलिस व फायरबिग्रेड की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार कादरचौक थाने के गांव जिंसी नगला निवासी अलख राम पुत्र चिरौंजी के घर में आज अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक लगी कि उसमें रखे दो गैस सिलेंडरों ने आग पकड ली। घर में खेल रहे सुमित 5 पुत्र जयपाल निवासी ककौडा व दीपक 06पुत्र भूपराम निवासी चंपतपुर भमोरा बरेली आग की चपैट में आने से जल गये।
सूचना पर पहुंची पुलिस व फायरबिग्रेड की गाड़ियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। इसमें एक भैंस की पडिया की भी मौत की सूचना है। वहीं घर का सारा सामान भी जलकर
स्वाहा हो गया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *