कछला

कछला गंगा नदी में डूबी राजस्थान की बच्ची का दूसरे दिन भी नहीं लगा कोई सुराग

 

उझानी:- कल दिनाँक 27 -04-25 को राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव मलिया निवासी भूरा शर्मा परिवार के साथ आज भागीरथी घाट कछला आऐ थे। स्नान करते वक्त उनकी 9 साल की बेटी परी शर्मा गंगा के जल की गहराई में समां गई थी जिसकी तलाश लोकल गोताखोर कल से कर रहे थे लेकिन आज दिनाँक 28 -04 25 को भी उक्त बच्ची का कोई सुराग नहीं मिलने के कारण कोतवाली पुलिस द्वारा कल दिनाँक 29 -04-25 को बच्ची की खोज हेतु बरेली से एसडीआरएफ की टीम बुलाई जाएगी चौकी इंचार्ज कपिल कुमार ने बताया कल एसडीआरएफ टीम के द्वारा बच्ची के खोजने का अभियान चलाया जाएगा !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *