कछला गंगा घाट पर राजकीय सैन्य सम्मान के साथ किया गया सी आई एफ के जवान का अंतिम संस्कार
बदायूं । सीआईएफ के जवान कमलेश कुमार सक्सेना की ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर रात्रि 8:00 बजे बुधवार को उनके आवास पर ताबूत लेकर सेना के जवान चित्रांश नगर पहुंचे आज गंगा घाट कछला पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ चित्रांश नगर में उनके शव के लिए रखा गया था आज सुबह 9:00 बजे अंतिम यात्रा कछला गंगा घाट के लिए शुरू हुई अपने परिवार में रोता विलखता पत्नी व तीन पुत्री को छोड़कर अंतिम यात्रा पर चले गए चित्रांश नगर में सैनिक कमलेश कुमार सक्सेना को नम आंखों से रिश्तेदार सगे संबंधियों मोहल्ला वासियों ने विदाई दी कछला गंगा तट पर डिवाई से सीआईएफ जवानों की एक टुकड़ी वस में भरकर सलामी देने आयी गंगा तट पर आग लगने से पहले सलामी दी गई तिरंगा झंडा में लिपटे जवान कमलेश सक्सेना से झंडा हटाया गया जिस झंडे को उनके परिवार जनों को सोपा गया शव उनके भतीजे वधवेता आयुष सक्सेना ने आग लगाकर रसम की अदायगी की इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना व जिला महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना रिटायर्ड दरोगा विनोद बाबू सक्सेना बाबा जी कश्यप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेश तोमर अर्जुन सक्सेना करण सक्सेना नीटू सक्सेना फौजी मदनलाल सक्सेना संतोष जौहरी अशोक सक्सेना गौरव सक्सेना जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र सिंह यादव समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।