शिक्षक अपने कर्तव्य का निर्वहन कर देश के विकास में जुटें–प्रेम स्वरूप पाठक

बदायूं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश जनपद-बदायूँ द्वारा कर्तव्य बोध दिवस/ शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन सुनीता गार्डन निकट नगला मंदिर बदायूं में किया गया उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों के कर्तव्यों को लेकर रहा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष श्री प्रेम स्वरूप पाठक जी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला गोयल जी, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा श्री जैनिथ कान्त रहे उक्त कार्यक्रम जनपद के समस्त 15 ब्लॉकों की ब्लॉक इकाइयों के पदाधिकारीगण एवं सभी ब्लॉकों एवं नगर क्षेत्र के शिक्षक शिक्षिकाओं शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके उपरांत उच्च प्राथमिक विद्यालय बिनावर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का आयोजन किया गया। इसके बाद अतिथियों का सम्मान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक श्री दुष्यंत रघुवंशी , जिला सह संयोजक प्रदीप कुमार एवं सोनी गुप्ता द्वारा पुष्प गुच्छ देकर एवं पटका पहनाकर किया गया। सभी ब्लॉक पदाधिकारियों द्वारा भी अतिथियों का सम्मान किया गया इस अवसर पर समस्त विकासखंडों से चयनित उत्कृष्ट शिक्षक शिक्षिकाएं अनुदेशक एवं शिक्षामित्र साथियों एवं प्रत्येक विकासखंड दो निपुण विद्यालयों का चयन कर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बदायूं उत्तर प्रदेश द्वारा उत्कृष्ट प्रमाण पत्र एवं पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक ने कहा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जनपद बदायूं ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में अपनी अलख जगा रखी है। अध्यापकों की संख्या बल को देखते हुए लग रहा कि जनपद के शिक्षकों में संगठन का विश्वास दिन प्रति दिन मजबूत होता जा रहा है। संगठन अपने पुनीत कार्य करते हुए नए आयाम स्थापित कर रहा है। विशिष्ट अथिति श्रीमती दीपमाला गोयल ने कहा कि सभी शिक्षक अधिकारों की बात करते हैं परंतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कर्तव्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है निश्चित ही यह संगठन की अनोखी पहल है। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं विगत वर्ष के साथ इस वर्ष भी कार्यक्रम का हिस्सा रही शिक्षक साथियों की उपस्थिति देख कर ऐसा लगता है कि इस संगठन ने बहुत द्रुत गति से अपनी सदस्यता में बढ़ोतरी की है एवं शिक्षकों के मध्य अपना भरोसा बढ़ाया है। अंत में संगठन की कार्यकारिणी एवं अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद बदायूं के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया एवं सभी आगंतुक शिक्षकों को कैलेंडर वितरित किए गए।इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक दुष्यंत रघुवंशी संगठन के संरक्षक दिनेश गुप्ता सहसंयोजक प्रदीप गुप्ता एवं सोनी गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी अंकुर कुमार एवं समस्त विकासखंडों के ब्लॉक अध्यक्ष लखेंद्र सिंह मुकुल कुमार जितेंद्र सिंह,भानु प्रताप, नंदकिशोर पाठक धीरज शर्मा शुभम कुमार हिमांशु सक्सेना आदेश कुमार अनुराग गुप्ता मनोज कुमार सुनील कुमार एवं समस्त विकासखंडों के ब्लॉक मंत्री कोषाध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी एवं शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षामित्र अनुदेशक साथी उपस्थित रहे मंच संचालन आशीष गुप्ता एवं नंदिनी वरनवाल ने किया अंत में जिला संयोजक दुष्यंत रघुवंशी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया
रिपोर्टर रामू सिंह