उसहैत बिजली विभाग की फिर एक बार बड़ी लापरवाही सामने आई,,खम्बे पर कैवल बदलते समय संविदा लाइनमैन की करंट लगने से हुई मौत

कस्बा उसहैत आपको बताते चलें कस्बा उसहैत मैं एक प्राइवेट लाइनमैन की 11000हजार।बिजली के खंबे से हुई मृत्यु केवल को बदलते समय हुआ हादसा मोटी केबल डालने का कार्य चल रहा था जिसके ऊपर से 11000 की लाइन चल रही थी जिसमें काम कर रहे मजदूर पप्पू यादव उम्र 30 वर्ष पुत्र प्रकाश निवासी बचेली दारानगर निवासी है कस्बा उसहैत बदायूं के बिजली के करंट लगने से घायल हो गया था जिसको इलाज हेतु जिला अस्पताल बदायूं भेजा गया था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है प्राप्त सूचना मोमो के आधार पर पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई है परिजनों को सूचना दे दी गई है सूचना मिलते ही परिजनों में रो रो के बुरा हाल हो रहा है थाना अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया अगर पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर आती है तो सख्त कानूनी कार्रवाई कर अमल में लाई जाएगी शांति व्यवस्था कयाम है