उझानी पुलिस द्वारा तीन लोगों को 10 किग्रा 390 ग्राम डोडा छिलका सहित गिरफ्तार किया गया।

उझानी – बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को थाना उझानी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान वितरोई तिराहे पर 03 आरोपी 1.राजू पुत्र तेजपाल कश्यप, 2. किशनपाल पुत्र ज्ञान सिंह कश्यप, 3.जितेंद्र पुत्र छत्रपाल निवासीगण ग्राम फतेहपुर उर्फ मई हुसैनपुर खां थाना जूना बाई जिला संभल को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से कार में रखे बड़े बैग में 10 किलो 390 ग्राम डोडा छिलका बरामद हुआ । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 64/2025 धारा 8/15 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार आरोपियों को न्यायलय के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- राजू पुत्र तेजपाल कश्यप नि0 ग्राम फतेहपुर उर्फ मई हुसैनपुर खां थाना जूना बाई जिला संभल
2- किशनपाल पुत्र ज्ञान सिंह कश्यप नि0 ग्राम फतेहपुर उर्फ मई हुसैनपुर खां थाना जूना बाई जिला संभल
3- जितेंद्र पुत्र छत्रपाल नि0 ग्राम फतेहपुर उर्फ मई हुसैनपुर खां थाना जुनाबई जिला संभल
बरामदगी-
एक बैग में 10 किलो 390 ग्राम डोडा छिलका