संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत,, मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बदायूँ।विवाहिता महिला की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत ,मृतक महिला के पिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लगाईं न्याय की गुहार ।
योगी सरकार लगातार दहेज़ लोभियों के विरोध सख्त रुख अपना रही है परन्तु दहेज के लोभी अपनी करनी ,में नहीं चूक रहे है कुछ भ्रष्ट अधिकारी एसे दहेज़ लोभियों का साथ बाखूबी निभा रहे है मामला थाना इस्लानगर के क्षेत्र ग्राम बालपुर का है जहाँ एक विवाहिता को दहेज़ के कारण उसे फासी लगाकर मार डाला मिली जानकारी के अनुसार थाना फैजगंज बेहटा के क्षेत्र के ग्राम सेदसराय के रहने वाले कल्लू सिंह ने अपनी बेटी ममता की शादी ग्राम बालपुर के रहने वाले राहुल पुत्र किशनपाल से 5 वर्ष पूर्व की थी पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार काफी दानदहेज देकर उसे बड़ी खुशी से राहुल के साथ विदा किया परन्तु शादी के बाद ही उसे परेशान करना शुरू कर दिया और उसे काफी शारीरिक यातनाये देने लगे दहेज़ के लिए ममता के ससुर किशन पाल और चचिया ससुर प्रीतम पुत्र वीर सिंह नन्द नीतू ने कई बार प्रताड़ित किया और उसे बंद कमरे में बंद करके काफी शारीरिक यातनाये दी एसा नहीं की ममता ने अपने ससुराल वालो के खिलाफ थाना इस्लामनगर में शिकायत नहीं परन्तु थाने में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों ने एक न सुनी और उस विवाहित महिला के साथ अत्याचार होता रहा है ममता के पिता काफी गरीब होने के कारान किसी को घूस न दे सके कार्यवाही न होने से ममता के ससुराल वालो के दिमांग चोथे आसमान पर चढ़ गये और पीड़ित पिता की तहरीर के अनुसार ममता को 16 अप्रेल को ममता के ससुराल वालो ने उसे फासी देकर मार डाला पीड़ित पिता की बेटी का पोस्त्मार्म्त तो हुआ परन्तु थाना इस्लामनगर पुलिस ने कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया और थाना इस्लामनगर पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर नहीं ली बल्कि उसे थाने से भगा दिया योगी सरकार में क्या पीड़ित पिता को न्याय मिल पायेगा और क्या मुकदमा दर्ज होगा।