आसफपुर

नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन योजनांतर्गत मास्टर वालेंटियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने प्रमाण – पत्र प्राप्त किए

आसफपुर / सम्भल –  शुक्रवार को आसफपुर स्थित क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन पर यहां के प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी व नशा मुक्ति राज्य प्रशिक्षक अशोक कुमार तोमर व रूपेंद्र कुमार पटेल ने अंतर्जनपदीय संभल जिले के विकास खंड बहजोई स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र पर पहुंचकर बाल विकास परियोजना विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों , समूह सखियों व समाज सेवियों को नशा मुक्ति से संबंधित आवश्यक जानकारी जुटाई जिसमें प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी के नेतृत्व में राज्य स्तरीय नशा मुक्ति प्रशिक्षक अशोक कुमार तोमर , रूपेंद्र कुमार पटेल व मास्टर ट्रेनर बंटी ने सभी प्रतिभागियों को नशे का कारण व निवारण व विभिन्न प्रकार के मद्यपान निषेध संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी ।
इस कार्यक्रम में पुष्पा मौर्य , एन जी ओ सोशल वर्कर दिव्यांशी वार्ष्णेय , कमलेश , ममता देवी , चंद्र कांता , सरस्वती देवी , सुमन , राजकुमारी , मीनाक्षी शर्मा , लक्ष्मी देवी , अलका रानी , दिनेश कुमार , सौरभ कुमार , बंटी , शहनाज सिद्दीकी , मेहनाज , गजेंद्र सिंह , भूप सिंह , कृष्ण अवतार , वीरेंद्र कुमार , रीना कुमारी , पम्मी , सुधा रानी , रेशमी , अंजू , नीरज व रामवीर सिंह आदि प्रतिभागियों ने प्रमाण – पत्र प्राप्त किए ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को मध्याह्न भोजन के साथ स्वादिष्ट मिष्ठान का स्वाद लिया
इस अवसर पर प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
यह एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संभल जिले के विकास खंड बहजोई स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र पर बीते शुक्रवार देर शाम संपन्न हुआ ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *