आसफपुर
बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि से गेहूं व दलहनी फसल को भारी नुकसान , किसान परेशान

आसफपुर – शनिवार को अचानक मौसम ने करवट बदलने से आसफपुर क्षेत्र में तेज हवा के साथ हुई बरसात व ओलावृष्टि के चलते किसानों की गेहूं व दलहनी फसलों को भारी क्षति हुई है ।
मीडिया के कैमरे में कैद तस्वीरों के मुताबिक आसफपुर विकास खंड क्षेत्र के गांव द्वंदपुर , सीकरी , संग्राम पुर , मोहकमपुर , दबथरा , रतनपुर , ठिरिया , कोरेरा , हरदासपुर , मन्नू नगर , नहडोली , राजटिकोली , मानपुर , भोजपुर आदि गांव में भारी वर्षा के साथ ही ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी क्षति हुई है ।