आसफपुर

अंतर्जनपदीय ट्रांसफार्मर / तार चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

अन्तरजनपदीय ट्रांसफार्मर/ तार चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश।

आसफपुर – बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद डा0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में थाना फैजगंज बैहटा पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा मुखविर तंत्र की सूचना एव इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर दिनाँक 06/07.02.2025  की रात्रि में कार्यवाही करते हुए सिसरका पिपरिया चौराहे पर एक डीसीएम टाटा 407 रजि0 नं0 UP14 FT0750 में सवार बिजली के तार/ट्रांसफार्मर तथा ट्रांसफार्मर का तेल चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों  (1) सलीम पुत्र जान मोहम्मद तथा (2) सत्तार पुत्र नूर मोहम्मद निवासीगण नई बस्ती सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। पुलिस बल द्वारा अपने आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में अभियुक्त सलीम पुत्र जान मोहम्मद के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसे जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। गैंग के 03 अन्य सदस्य अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है । थाना फैजगंज बेहटा पर मु0अ0सं0 28/25 धारा 109/3/5/317(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना क्रमः*
दिनांक 14/15-12-2024 की रात्रि में थाना उघैती क्षेत्रांतर्गत 250 के0वी ट्रांसफार्मर को फाउंडेशन से गिरा कर काट दिया व क्षति विक्षत कर उसके अंदर का सामान चुरा कर ले गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना उघैती पर मु0 अ0सं0 280/2024 धारा 136 वि0अधि0 वनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के द्वारा उक्त घटना को गंभीरता के दृष्टिगत रखते हुए सर्विलांस/स्वाट टीम व स्थानीय थाना पुलिस की टीमों का गठन कर घटना का अविलम्ब खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था । दिनांक-6/7-02-2025 की रात्रि में मुखविर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रंसफार्मर /तार चोरी करने वाला गिरोह फैजगंज बैहटा क्षेत्र में किसी घटना घटित करने की फिराक में घूम रहे हैं। मुखविर तंत्र व  इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के आधार पर थाना फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा सिसरका पिपरया चौराहा पर चैकिंग प्रारम्भ की गयी चौराहे की तरफ आती हुइ एक डीसीएम गाड़ी को चैकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी पुलिस टींम द्वारा आत्मरक्षार्थ में की गयी फायरिंग में एक अभियुक्त सलीम पुत्र जान मोहम्मद उपरोक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरा अभियुक्त सत्तार पुत्र नूर मौहम्मद निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया,घायल सलीम उपरोक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस बरामद किये गए तथा दूसरे अभियुक्त सत्तार उपरोक्त से एक तमंचा 315 बोर व 01 खोखा तथा 02 जिंदा कारतूस के साथ बरामद किया गया तथा मौके पर एक डीसीएम टाटा-407, ट्रांसफार्मर की प्लेटे तथा चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं। गैंग के 03 अन्य सदस्य अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये जिनकी तलाश पुलिस टीमों द्वारा की जा रही है।
*पूछताछ का विवरणः*
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ करने  पर बताया कि हमारा एक गिरोह है जो अलग-अलग जिलो में घूमफिर कर चोरी के स्थान चिन्हित कर लेते है, उसके बाद अपनी डीसीएम से जाकर बिजली के तार व ट्रांसफार्मर की प्लेटे उसका तेल एव ट्रांसफार्मर की चोरी कर लेते हैं फिर चोरी किए गये सामान को बेचकर रकम को आपस में बांट लेते है। दिनांक 14/15-12-2024 की रात में हमारे गैंग ने ही थाना उघैती गॉव सोहरा में ट्रांसफार्मर को फाउंडेशन से गिरा कर काट दिया था तथा उसके अन्दर का सामान चोरी करके ले गये थे,हमारे गिरोह ने अलग-अलग कई जिलो में ट्रांसफार्मर चोरी की घटना की हैं।आज भी हम बदायूँ जिले में चोरी करने आये थे लेकिन पकड़े गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *