आसफपुर

स्वयं सहायता समूह का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ

आसफपुर – स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान पर चलाए जा रहा स्वयं सहायता समूह का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बीते मंगलवार देर शाम संपन्न हुआ ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकास खंड आसफपुर व वजीरगंज क्षेत्र की लगभग 90 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव व प्रसार कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी के निर्देशन में चलाया गया ।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव व संदीप कुमार अवस्थी ने समूह की प्रत्येक महिला प्रतिभागियों को एक एक प्रमाण – पत्र व एक एक सामूहिक छायांकन सहित नकद तीन सौ रुपए की धनराशि भेंट की ।
इस अवसर पर मुख्य ट्रेनर बुद्ध सेन राजपूत , सुरेंद्र सिंह राठौर , हेमलता , अर्चना शर्मा , प्रेमसागर यादव , अमित कुमार , आकाश कुमार , रामगोपाल कश्यप , बीरेंद्र कुमार कश्यप , नरदेव सिंह आदि मौजूद रहे ।
यह जानकारी संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव ने दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *