सड़क पार करते समय डंपर की चपेट में आने से महिला की हुई मौत
आसफपुर – गुरुवार सुबह क्षेत्र के गांव भोजपुर में एक महिला अचानक डंपर की चपेट आ गई जिससे महिला की मौत हो गई ।
बताया जा रहा है कि भोजपुर निवासिनी महिला मुन्नी ( 50 ) पत्नी भूरे की सुबह के समय सड़क पार करते समय अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी जिससे महिला की बुरी तरह कुचल कर मौत हो गई ।
इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक मुन्नी के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे आसफपुर पुलिस चौकी प्रभारी भूप सिंह व हेड कांस्टेबल चंद्र शेखर सिंह , अभिषेक सिंह , प्यारे लाल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा दिया ।
इस दुखद घटना से मृतक मुन्नी के इकलौते बेटे आलम का रो – रोकर बुरा आलम हो गया है ।
यहां गौरतलब है कि निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे का कच्चा माल ले जाने वाले डंपर अनाप शनाप तेज गति से होकर गांव देहाती सड़कों पर होकर गुजरते हैं जिससे आसफपुर , सीकरी व बिसौली की परिधि में पिछले साल से लेकर अब तक अनेक दर्द नाक घटनाएं घटित हो चुकी है ।
अनियंत्रित गति से चल रहे डंपरों पर प्रशासन की कोई रोक टोक नहीं दिखाई देती इसके चलते आए दिन तमाम घटनाएं घटित हो रही हैं ।
यह दर्दनाक बाकिया गुरुवार सुबह के दरम्यान आसफपुर क्षेत्र के गांव भोजपुर का बताया जा रहा है ।