आसफपुर

श्रीबृजपुरी महाराज के निर्देशन में शिव मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया , श्रद्धालुओं की जुटी भारी भीड़


आसफपुर – शनिवार को उत्तर प्रदेश की तहसील बिसौली क्षेत्र के विकास खंड आसफपुर के अंतर्गत गांव दबथरा में विशाल भंडारे का आयोजन किया । इस धार्मिक कार्यक्रम में श्री बृजपुरी महाराज ने लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में निरंजनी अखाड़े के महंत प्रकाश पुरी , महंत सुखदेव पुरी महंत सुंदर पुरी महाराज , अवनीश पुरी, रामचंद्र पुरी व गांव के श्रद्धालुओं ने पूर्ण आहुति देकर पुण्य कमाया ।
यह धार्मिक कार्यक्रम 22 मार्च से शुरू होकर 29 मार्च तक अनवरत चला।
जिसमें दबथरा के समस्त धार्मिक जनों की सहमति से स्थानीय श्री बृज पुरी महाराज गवां देवत सहित यहां के शिवमन्दिर के सिंहासन पर पदा सीन हुए हैं ।
श्रीबृजपुरी महाराज को स्थानीय गवां देवत सहित शिवमन्दिर के सिंहासन पर बैठाने की विधिवत रश्म
चद्दर विधि द्वारा सर्व सम्मति से सम्पन्न हुई ।
इस धार्मिक पावन वेला पर बीते शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें गांव दबथरा सहित आस – पास के इलाके मोहकमपुर , मलखानपुर , हरदासपुर , सहावर शाह , आसफपुर , रतन पुर कोठी आदि गांव से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस विशाल भंडारे में खीर पूड़ी का स्वाद चखा ।
इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान गांव दबथरा वाशिंदों में भारी उत्साह नजर आया ।
यह विशाल भंडारा कार्यक्रम शनिवार सुबह से देर शाम श्रीहरि इच्छा तक चला। भौगोलिक दृष्टि से यह विशाल शिव मंदिर उत्तर प्रदेश राज्य में जिला बदायूं की तहसील बिसौली क्षेत्र के गांव दबथरा में स्थित है ।
यह जानकारी स्थानीय गांव दबथरा में स्थित गंवा देवत व शिवमन्दिर के नवागत महंत श्रीबृजपुरी महाराज ने दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *