विकास खंड कार्यालय के गेट से चंद कदम की दूरी पर सरकारी हैंड पंप के चबूतरे पर भरे गंदे पानी में बज – बजा रहे कीड़े , जिम्मेदार बेखबर

आसफपुर – स्थानीय विकास खंड कार्यालय के गेट से चंद कदम की दूरी पर स्थित सरकारी हैंड पंप के चबूतरे पर भरे गंदे पानी में कीड़े बजबजा रहें है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ।
ग्रामीणों का कहना है कि आसफपुर ब्लॉक कार्यालय के मुख्य दरवाजे से कुछ ही दूरी पर स्थित पीने के पानी का सरकारी हैंड पंप बदहवास स्थिति में कीचड़ भरी गंदगी से अटा पड़ा है जिससे चलते तरह तरह की बीमारियों के फैलने की आशंका बनी ही हुई है । ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में बीते होली के भरे त्यौहार में भी साफ सफाई को लेकर यहां के जिम्मेदार अधिकारियों ने जानबूझकर अनदेखी की है ।
यहां गौरतलब है कि विकास खंड आसफपुर कार्यालय पर यदा कदा जिला स्तरीय उच्च अधिकारियों का भी यहां पर आना जाना रहता है बावजूद इसके यहां पर बेसुसुमार गंदगी व कीचड़ से भरे सरकारी हैंडपंप के चबूतरे पर किसी की आज तक निगाह नहीं पड़ी है ।