आसफपुर
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 10 फरवरी को , आंगनबाड़ी कार्यकत्री , कंपोजिट विद्यालयों व प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

आसफपुर – गुरुवार से राष्ट्रीय कृमि दिवस के आयोजन को सफल बनाने को क्षेत्रीय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों , परिषदीय विद्यालयों व कंपोजिट विद्यालयों के शिक्षकों को एक एक दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य के केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हिमांशु कुमार के निर्देशन में चलाया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी ओ पी विमल , डॉक्टर गौरव कुमार वार्ष्णेय , सगुप्ता व आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदेश यादव , ज्योति सिंह , मीना , आदि मौजूद रहीं ।
डॉक्टर गौरव कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी से 14 फरवरी तक चलाया जाएगा ।
इस कार्यकम में संबंधित आंगनबाड़ी , शिक्षक व शिक्षिकाएं स्कूली बच्चों को एल बैंडजोल टेबलेट वितरित करेंगे ।