आसफपुर
राम जन्म भूमि अयोध्या नगरी में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर श्रद्धालुओं ने स्थानीय मंदिरों में पूजा अर्चना की
आसफपुर – बुधवार को स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान परिसर में शिव मंदिर की भव्य साज सज्जा के साथ राम भक्तों ने पूजा अर्चना की ।
राम जन्म भूमि अयोध्या नगरी में राम मंदिर निर्माण व भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने पर क्षेत्र के मंदिरों को भव्यता के साथ सजाया गया ।
इस अवसर पर संस्थान के प्रसार कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी , प्रेम सागर यादव , अमित रामगोपाल कश्यप कुमार , बीरेंद्र कुमार , राजेंद्र यादव , राकेश गिरि सहित अनेक श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर पर पूजा अर्चना की ।
इस अवसर पर संस्थान के कर्मचारी अमित कुमार ने शिव मंदिर में आगामी वर्ष में धार्मिक मूर्तियां स्थापित करने का मन बनाया है ।