आसफपुर

रात भर होता रहा हरे पेड़ों का कटान, ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी हरकत में

आसफपुर – शीतलहर व ठिठुरन के चलते काली रात में मौके का फायदा उठाने वाले लोगों की काली करतूत सामने आई है ।
बताया जा रहा है कि विकास खंड आसफपुर क्षेत्र के गांव बिजौरी में बीते सोमवार की रात में शीतलहर व कपकपाती ठंड के चलते नियमों की अनदेखी कर हरे पेड़ों का कटान करते रहे ।
जब यह समूचा मामला पुलिस व संबंधित विभागीय अधिकारियों के कानों तक पहुंचा तो विभागीय अधिकारी व पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच के आदेश दिए
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि क्षेत्र के गांव बिजौरी में स्थित पंचायत भवन के इर्द गिर्द खड़े हरे पेड़ों का कटान चोरी छुपे किया जा रहा था ।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग के उच्च अधिकारी ने तत्काल जांच के आदेश दिए और जांच में दोषी करार लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
इससे लकड़ी का अवैध धंधा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *