आसफपुर

राजस्व टीम ने आसफपुर विकास खंड परिसर की सीमाओं की पैमाईश की

आसफपुर – शनिवार को बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव आसफपुर में स्थित विकास खंड कार्यालय परिसर की सीमाओं की पैमाईश की गई । इस दौरान संबंधित कानूनगो धनपाल सिंह के नेतृत्व में लेखपाल राहुल कुमार सहित कई राजस्व कर्मचारियों ने विकास खंड कार्यालय परिसर के इर्द गिर्द फीता डालकर माप – तौल की ।
इस दौरान यहां के ब्लॉक प्रमुख माननीय ओमकृष्ण सागर सहित स्थानीय संभ्रांत लोग मौजूद रहे ।
जानकारी के मुताबिक विकास खंड कार्यालय परिसर का अब कद बड़ा होने के आसार हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *