रजपुरा व पंवासा ब्लॉक की महिला प्रतिभागियों ने चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया

आसफपुर – स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव व प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी के निर्देशन में चलाया जा रहा समूह सखी मॉड्यूल – 2 का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण बीते मंगलवार को देर शाम संपन्न हुआ । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य वरिष्ठ प्रशिक्षक वी पी सिंह व हेमलता राजपूत ने समूह सखी महिलाओं को लेखा – जोखा , रजिस्टरों का सही रख – रखाव , जमा पूंजी व रुपए के लेन – देन व खातों के अच्छे संचालन करने से संबंधित आवश्यक जानकारी जुटाई
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 फरवरी से 18 फरवरी 2025 तक चलाया गया जिसमें संभल जिले के विकास खंड पंवासा व रजपुरा क्षेत्र की सारीज यादव , सुधा कुमारी , पल्लवी , किरन , मिथिलेश , सुमन , सोनम , रीना , सीमा रानी , सर्वेश , आदि सहित लगभग दो दर्जन महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन के अवसर पर संस्थान के प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप अवस्थी ने सभी महिला प्रतिभागियों को एक एक बैग भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं ।
इस दौरान संस्थान के प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी व मुख्य वरिष्ठ प्रशिक्षक वी पी सिंह , हेमलता राजपूत , अमित कुमार , आकाश कुमार , प्रेम सागर यादव , रामगोपाल कश्यप , वीरेंद्र कुमार कश्यप आदि मौजूद रहे ।
यह जानकारी प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी ने दी ।