यूपी बोर्ड परीक्षा में पहले दिन हाई स्कूल में 46 व इंटर मीडिएट में 16 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी

आसफपुर – सोमवार को इलाहाबाद यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षा शुरू हुई जिसमें प्रथम पाली में हाई स्कूल के कुल पंजीकृत 564 परीक्षार्थियों में से 46 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए व द्वितीय पाली में इंटर मीडिएट के कुल 331 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे ।
कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था के मद्देनजर यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर मीडिएट परीक्षा कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हुआ ।
जिसमें स्थानीय त्रिवेणी सहाय इंटर कालेज के परीक्षा केंद्र पर आसफपुर क्षेत्र के चौधरी न्याज मोहम्मद इंटर कालेज भूड़ बिसौली , लाखन सिंह मेमोरियल कन्या इंटर कालेज मानपुर , रामवती कन्या इंटर कालेज फैजगंज बेहटा व जाफरी बेगम इंटर कालेज के परीक्षार्थी ने परीक्षा में प्रतिभाग किया ।
यूपी बोर्ड परीक्षा में पहले दिन सोमवार को पहली व द्वितीय पाली में हाई स्कूल व इंटर मीडिएट में हिंदी व सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा संपन्न हुई ।
परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक करतार सिंह व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक ज्योति लता पाल व परीक्षा प्रभारी शिवकुमार के निर्देशन में यूपी बोर्ड परीक्षा का पहला चरण सकुशल संपन्न हुआ ।
यह जानकारी परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक ने दी ।