आसफपुर

मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन पर जिले के डी डी ओ ने आकांक्षी ब्लॉक आसफपुर पर किया औचक निरीक्षण

 

आसफपुर – उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के विपरीत उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं की तहसील बिसौली क्षेत्र का विकास खंड आसफपुर आकांक्षी ब्लॉक घोषित किया गया है इसके मद्देनजर आसफपुर ब्लॉक के विकास की गति धीमी होने व पिछड़े पन के कारण अब शासन व प्रशासन की नजरें आसफपुर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी व कर्मचारियों की गतिविधियों पर टिकी हैं ।
बदायूं जिले के मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन पर यहां के डी डी ओ ने बीते बुधवार को आसफपुर विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया ।
इस दौरान आलाधिकारी ने कार्यप्रगति में खामियां मिलने पर तीखी नाराजगी जताई और यहां की महिला खंड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा को जमकर लताड़ा ।
निरीक्षण के दौरान बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति पर आला अधिकारी का खासा फोकस रहा ।
इस दौरान डी डी ओ ने विकास खंड कार्यालय पर आवश्यक रजिस्टरों व अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया और सचिवों की बैठक बुलाकर विकास कार्य से जुड़े अपने अपने कार्य में तेजी लाने की सख्त हिदायत दी । इस दौरान बुधवार सुबह 10 बजे से देर शाम तक खंड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा सहित समस्त कर्मचारीगण व्यस्त रहे जिसके चलते विकास खंड कार्यालय परिसर में सन्नाटा छाया रहा ।
जिले के आला अधिकारी ने यहां की विकास खंड अधिकारी ज्योति शर्मा को अपने कार्य स्थल पर रहकर कार्य प्रगति में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए ।
हम आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप कई राजपत्रित अधिकारी अपने सरकारी आवास पर नहीं रुकते जिसके चलते सरकार की मंशा के अनुरूप विकास की गति काफी धीमी नजर आ रही है ।
औचक निरीक्षण के समय डी डी ओ ने मार्च 2022 से संबंधित रजिस्टर तलब किया तो विकास खंड अधिकारी ने पूर्व विकास खंड अधिकारी को मोहरा बनाकर अपना पलड़ा झाड़ने की कोशिश की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *