मानदेय वृद्धि एवं सेवा नियमावली बनाने के मामले को लेकर पंचायत सहायकों ने सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
आसफपुर – शुक्रवार को विकास खंड आसफपुर क्षेत्र के पंचायत सहायकों ने अपने मानदेय वृद्धि एवं सेवा नियमावली बनाने की सरकार से मांग करते हुए सामूहिक रूप से एक लिखित ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा है ।
पंचायत सहायकों द्वारा भेजे गए लिखित ज्ञापन के मुताबिक पंचायत सहायकों को मात्र छः हजार रुपए प्रति माह मिलने वाले मानदेय से उनके परिवार का भरण पोषण होना मुश्किल हो रहा है ।
पंचायत सहायकों का मानना है कि पंचायत सहायक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए ग्राम पंचायत सचिवालय का संचालन व जन जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं बावजूद इसके पंचायत सहायक अपने अधिकारों से वंचित रहकर अनेक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं जिसके चलते सचिवालय के संचालन में बाधाएं पैदा हो रही हैं जिसमें ग्राम प्रधान और पंचायत सहायकों के मध्य अनुबंध भी कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा है ।
पंचायत सहायकों का कहना है कि उन्हें मात्र छः हजार रुपए प्रति माह मानदेय दिया जा रहा है जो कि एक परिवार के पालन पोषण के लिए पर्याप्त नहीं है । उन्होंने कहा कि पंचायत सहायकों की पूर्ण कालिक नौकरी होने के कारण उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है और उनका भविष्य पूरी तरह इसी नौकरी के बल भरोसे टिका हुआ है ।
ज्ञापन के मुताबिक पंचायत सहायक का मानदेय बढ़ाकर अति कुशल श्रेणी 26910 रुपए प्रति महीने करने व मानदेय को ग्राम निधि से हटाकर राज्य पोषित करने , अनुबंध प्रणाली को समाप्त करने , पंचायत सहायकों की सेवा नियमावली बनाने , महिला पंचायत सहायकों के स्थानांतरण नीति लागू करने तथा ग्राम पंचायत अधिकारी के रिक्त पदों की भर्ती में पचास प्रतिशत आरक्षण लेने की मांग की है ।
आसफपुर विकास खंड क्षेत्र के समस्त पंचायत सहायकों ने इस मामले का लिखित ज्ञापन पत्र माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश , पंचायती राज विभाग के अलावा अन्य कई जिम्मेदार पदाधिकारियों को भेजा है ।
इस दौरान पंचायत सहायक यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक यादव , ब्लॉक उपाध्यक्ष तिलस्मी चौहान , मनोज कुमार , मन मोहन सिंह , राहुल गुप्ता , सुरेंद्र यादव , कासिम अली , यश पाल सिंह , शैली उपाध्याय , अलका मिश्रा , तबस्सुम , प्रीति , संगीता , भुवनेश , गौरव कुमार , सोनी शर्मा , मयंक , निकेता , सूरज कुमार सिंह , अनुज कुमार , जुगल किशोर , अजय यादव , शिव मोहन मिश्रा , विवेक यादव , आरती , योगेन्द्र , सत्यप्रकाश , अनीता आदि पंचायत सहायकों ने ज्ञापन पत्र पर अपने हस्ताक्षर कर अपनी मांग पूरी करने की सरकार से गुजारिश की है ।
यह जानकारी पंचायत सहायक ब्लॉक अध्यक्ष दीपक यादव ने दी ।