मंदिर पर दर्शन करने जा रहे बाइक सवार बच्चों सहित 6 लोगों को डंपर ने रौंद डाला , मोटर साइकिल चालक का पैर टूटा , अन्य घायल

आसफपुर – रविवार को सुबह थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में आसफपुर स्थित पुल वाले महाराज मंदिर पर एक ही मोटर साइकिल पर सवार होकर जा रहे छोटे बच्चों सहित 6 लोगों को तेज रफ्तार से जा रहे डंपर चालक ने रौंद डाला जिससे साइकिल चालक महिपाल ( 40 वर्ष ) पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम जै जैरोई थाना कुढ़फ़तेगढ़ जनपद संभल निवासी सहित मोटर साइकिल पर बैठे महिलाल की बहिन यशोदा ( 30 ) पत्नी भगवान शरण व बहनोई सहित भांजा अरुण ( 10 ) व भांजी नेहा ( 8 ) व राधा ( 9 ) बुरी तरह चोटिल हो गए ।
घटना की जानकारी मिलते ही आसफपुर पुलिस चौकी प्रभारी अली मियां जैदी व उपनिरीक्षक चंद्र शेखर सिंह व हेड कांस्टेबल प्यारे लाल , सुनील कुमार व पी आर वी पुलिस डायल 112 नंबर मौके पर पहुंचे व ट्रक कब्जे में कर लिया और सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसफपुर पर भर्ती कराया ।
इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हिमांशु कुमार के निर्देशन में फार्मासिस्ट महेंद्र नाथ , समद अली सहित डॉक्टरों की टीम ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया
मोटर साइकिल चालक महिपाल की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।
यह घटना रविवार सुबह करीब 9 बजे के आस पास बिलारी से आसफपुर मार्ग पर घटित हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल चालक महिपाल अपने भाई , बहिन, बहनोई व भांजी और भांजे को अपनी मोटर साइकिल यू पी 38 05525 से लेकर अपने घर से आसफपुर स्थित पुल वाले महाराज मंदिर पर दर्शन करने आ रहे थे कि अचानक मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा और तेज रफ्तार से आ रहे डंपर चालक ने मोटर साइकिल पर सवार बच्चों सहित 6 लोगों को रौंद डाला ।
मीडिया के केमरे में कैद तस्वीरों के मुताबिक घटना से सम्बद्ध ट्रक चालक ने अपने ट्रक की पीछे वाली नंबर प्लेट की निशान को मिटा दिया है ताकि किसी भी घटना को अंजाम देते हुए ट्रक चालक किसी विधिक कार्यवाही की गिरफ्त में नहीं आ सके ।
यहां गौरतलब है कि आसफपुर से बिसौली मार्ग पर अनियंत्रित गति से दौड़ रहे ट्रक चालकों की लापरवाही के चलते पिछले दिनों क्षेत्री किसानों , मजदूरों व अन्य कई राहगीर व मोटर साइकिल चालक अपनी जान गंवा बैठे ।