भारत सरकार द्वारा आवर्तक मद अंतर्गत तीन दिवसीय नव गठित स्वयं सहायता समूह के सक्रिय सदस्यों / पदाधिकारियों के 2 प्रशिक्षण सत्रों का समापन
आसफपुर – भारत सरकार द्वारा आवर्तक मद के तहत चलाए जा रहा तीन दिवसीय अनावासिय नव गठित स्वयं सहायता समूह के सक्रिय सदस्यों व पदाधिकारियों के दो प्रशिक्षण सत्रों का समापन हुआ ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में समूह के पंच सूत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
इस कार्यक्रम में दो बैच चलाए गए जिसमें बदायूं जिले के विकास खंड आसफपुर क्षेत्र के दोनों बैचों में 30 – 30 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।
सभी प्रतिभागियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया एवं प्रत्येक प्रतिभागी को यात्रा भत्ता के रूप में तीन सौ रुपए की नकद धन राशि वितरित की गई ।
इस दौरान विद्युत सखी का दो दिवसीय प्रशिक्षण का भी समापन किया गया जिसमें बदायूं जिले के विकास खंड कादरचौक क्षेत्र की विद्युत सखियों ने प्रतिभाग लिया ।
इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक सुरेंद्र सिंह राठौर , हेमलता , व डॉक्टर राजकिशोर सिंह व अवधेश कुमार , प्रेमसागर यादव , अमित कुमार , आकाश कुमार , रामगोपाल कश्यप , बीरेंद्र कुमार कश्यप , नरदेव सिंह , राजेंद्र यादव व रामबहादुर आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया ।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव व प्रसार कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी के निर्देशन में संपन्न हुआ ।
यह जानकारी संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता में दी ।