आसफपुर

प्राचीन काली मां के मंदिर पर 5 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया , विशाल भंडारे में भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया


आसफपुर –  शनिवार को स्थानीय कस्बा आसफपुर क्षेत्र के रकबे में स्थित पुराने व ऐतिहासिक काली मां के मंदिर पर पांच कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया इस धार्मिक कार्यक्रम के चलते यहां विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें आसफपुर समेत क्षेत्र के गांव मन्नू नगर , सीकरी , श्यामपुर , कोरेरा , कलरावाला , दब थरा , मोहकमपुर आदि गांव के श्रद्धालुओं ने इस महायज्ञ में आहुति देकर पुण्य कमाया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया ।
इस धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ बीते शुक्रवार से कलश यात्रा के साथ किया गया और रविवार सुबह से लेकर हरि इच्छा तक भक्तगण प्रसाद ग्रहण करेंगे ।
तत्पश्चात रविवार शाम काली मां के जागरण का आयोजन किया जाएगा
लोगों की मान्यता के मुताबिक काली मां का ऐतिहासिक मंदिर अब से लगभग पांच सौ साल पुराना माना जा रहा है ।
यहां पिछले कई वर्षों से दूरवर्ती इलाके के श्रद्धालुगण मन की मुराद मांगने आते हैं ।
इस समूचे धार्मिक कार्यक्रम के कर्ताधर्ता एवं महानायक पंडित अनिल पाठक समेत आसफपुर कस्बा निवासी राजेश दीक्षित , सोमेंद्र यादव , अजय उपाध्याय , छोटे सिंह यादव , उमाशंकर यादव , महेंद्र सिंह एडवोकेट , नत्थू लाल मौर्य , महेंद्र सिंह काबिल के साथ ही इस समूचे धार्मिक कार्यक्रम में ढोलक , चिमटा व बाजे के साथ मिश्रित संगीत पर क्षेत्र के दबतोरी निवासी मुकेश माहेश्वरी , संगीता आदि कलाकारों ने धार्मिक मंच पर अपनी काबिलियत दिखाई ।
काली मां का यह प्राचीन मंदिर उत्तर प्रदेश की बिसौली तहसील क्षेत्र में चंदौसी से बरेली रेल मार्ग पर आसफपुर से पुरवाखेड़ा के मध्य रेलवे लाइन के किनारे लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर उत्तर दिशा में स्थित है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *