पेयजल स्वच्छता एवं पोषण विषयक तीन दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
पेयजल स्वच्छता एवं पोषण विषयक तीन दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
आसफपुर – नववर्ष के शुरुआती समय में शनिवार को स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान पर पेयजल , स्वच्छता एवं पोषण विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक बुद्ध सेन राजपूत , सुरेंद्र सिंह राठौर व हेमलता ने पेयजल स्वच्छता एवं पोषण विषयक महत्वपूर्ण जानकारी दी ।
इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं उनकी सहायिकाएं व आशा बहुएं प्रतिभाग ले रही हैं ।
इस समूचे कार्यक्रम में विकास खंड आसफपुर क्षेत्र की आंगनबाड़ी ममता यादव , नीरज यादव , ममता मिश्रा , अनीता , सुनीता देवी , सरिता यादव , रामवती , कविता ठाकुर व मिथिलेश व सहायिका उर्मिला देवी हंसमुखी , राजबाला , गड्ढों देवी , मीनावती व आशा बहु महिला प्रतिभागी रश्मि , ब्रह्म देवी सहित लगभग 60 महिलाएं प्रतिभाग ले रही है ।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव व यहां के प्रसार प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी के निर्देशन में बीते शनिवार से चलाया जा रहा है तथा यह कार्यक्रम शनिवार से लेकर आगामी सोमवार तक चलाया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में प्रेमसागर यादव , रामगोपाल कश्यप , अमित कुमार , आकाश कुमार , नरदेव सिंह , बीरेंद्र कुमार कश्यप , राजेंद्र यादव , रामबहादुर आदि कर्मचारीगण सहयोग कर रहे हैं ।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से शुरू होकर देर शाम 4 बजे तक चलाया जा रहा है ।
बाल विकास परियोजना विभाग के अधिकारियों के मुताबिक व नियमानुसार जिस ग्राम पंचायत में दो आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेवारत हैं वहां पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री व संबंधित सहायिका के प्रशिक्षण के दौरान संबंधित मिनी आंगनबाड़ी की उपस्थिति में आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे ।
हालांकि प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार को विकास खंड आसफपुर क्षेत्र की अधिकांश ग्राम पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने का जिम्मा संबंधित मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने संभाला जबकि क्षेत्र की इकलौती एक ग्राम पंचायत पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला लटका मिला ।