नैशनल ओरल हेल्थ प्रोग्राम के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया
आसफपुर – सोमवार को स्थानीय चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हिमांशु कुमार के निर्देशन में विकास खंड आसफपुर क्षेत्र के फैजगंज बेहटा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया ।
इस कार्यकम में विद्यालय के बच्चों के मुंह व दांतों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई ।
इस दौरान शिक्षा विभागीय खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम सुख गंगवार की मौजूदगी में डॉक्टर गौरव कुमार वार्ष्णेय , शिवानी शर्मा , हिमांशु शर्मा व समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा ।
इस अवसर पर डॉक्टर गौरव कुमार वार्ष्णेय ने उपस्थित बच्चों को मुंह व दांतों की साफ सफाई रखने व सुबह को उठकर व रात को सोने से पहले अपने मुंह व दांतों को ठीक से साफ करने की सलाह दी व मसूड़ों की मालिश करने के साथ साथ दूध के दांतों की उचित देखभाल करने को कहा ।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम सुख गंगवार , डॉक्टर गौरव कुमार वार्ष्णेय , शिवानी शर्मा , हिमांशु कुमार ने विद्यालय के बच्चों को एक एक मंजन व एक एक दांत साफ करने का बुरुश निशुल्क वितरित किया ।
यह स्वास्थ्य शिविर बीते सोमवार को विकास खंड आसफपुर क्षेत्र के फैजगंज बेहटा में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में लगाया गया ।
यह जानकारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हिमांशु कुमार ने दी ।