नायब तहसीलदार व पंजाब नैशनल बैंक शाखा प्रबंधक ने वसूली अभियान में बड़े बकायेदारों को चेताया , ईंट भट्टा मालिक ने राजस्व टीम से की तीखी नोक – झोंक
आसफपुर – सोमवार को बिसौली नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव व स्थानीय पंजाब नैशनल बैंक शाखा प्रबंधक रिचिन कुमार ने राजस्व टीम के साथ मिलकर सघन वसूली अभियान चलाया ।
इस दौरान स्थानीय बड़े बकायेदार स्वतंत्र देव शर्मा के घर राजस्व टीम ने छापा मारी की इस वसूली अभियान में नायब तहसीलदार ने क्षेत्र के गांव मन्नू नगर , श्यामपुर , सीकरी , नहडोली , अल्हापुर खुर्द , सिरसाँवा , कलरावाला , लक्ष्मीपुर आदि गांव के बड़े बकायेदारों के घर पहुंचकर छापेमारी की ।
इस दौरान नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव व पंजाब नैशनल बैंक प्रबंधक रिचिन कुमार ने आसफपुर निवासी बड़े बकायेदार स्वतंत्र देव शर्मा , लक्ष्मीपुर निवासी प्रेमपाल पुत्र नन्हुकी , मन्नू नगर निवासी खूब चंद्र पुत्र रामकुमार , सीकरी निवासी सुनील कुमार पुत्र सत्य पाल , पूरन पुत्र हेतराम , नहडोली निवासी बट्टू सिंह पुत्र प्रेमराज , अल्हापुर खुर्द निवासी मृतक हरनाम पुत्र सरनाम व तेज बहादुर पुत्र रघुवीर सिंह , श्यामपुर निवासी हरवीर पुत्र मिढई व ईंट भट्टा स्वामी दिलावर पुत्र निरोत्तम , सिर साँवा निवासी चंद्र पाल पुत्र गिरधारी व लक्ष्मीपुर निवासी प्रेमपाल पुत्र नन्हुकी आदि बड़े बकायेदारों को अपना बैंक ऋण समय से अदा करने को चेताया ।
इस दौरान क्षेत्र के बकायेदार ईंट भट्टा स्वामी व एक ट्रैक्टर के बड़े बकायेदार लक्ष्मीपुर निवासी प्रेमपाल ने राजस्व टीम के साथ तीखी नोंक – झोंक की ।
इस सघन वसूली अभियान में बिसौली नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव , स्थानीय पंजाब नैशनल बैंक शाखा प्रबंधक रिचिन कुमार , संग्रह अमीन फकीर मोहम्मद , अनुसेवक महेंद्र पाल शर्मा , रजनीश यादव , रामकुमार , कमीशन एजेंट प्रदीप कुमार सिंह व पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
यह जानकारी नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव ने दी ।