नायब तहसीलदार ने परिषदीय विद्यालयों की गुणवत्ता परखी

आसफपुर – बिसौली नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव ने राजस्व टीम के साथ आसफपुर विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गहोरा , रतन पुर कोठी , ठिरिया के अलावा पी एम श्री विद्यालय गुलड़िया में पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण कर परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था का जायजा लिया ।
इस दौरान नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव ने बताया कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए विद्या ज्ञान या नवोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए शिक्षकों को अपनी पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपेक्षित मेहनत की जरूरत है जिससे गरीब व मध्यम दर्जे के परिवार में पल रहे होनहार छात्रों को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके ।
निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार ने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को भी देखा ।
यह जानकारी बिसौली नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव ने दी ।
यहां गौरतलब है कि नायब तहसीलदार के द्वारा विद्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण यदा कदा होते रहने से परिषदीय विद्यालयों में लेट – लतीफ पहुंचने वाले संबंधित शिक्षकों व विभाग से जुड़े अन्य कर्मचारीगण बेहद चौकन्ने नजर आ रहे हैं ।