आसफपुर
डॉ0 भीमराव अंबेडकर जयंती से पूर्व पुलिस ने क्षेत्र में भ्रमण किया,,बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती शांतिपूर्वक मनाने की अपील की

आसफपुर – डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती धूम धाम से मनाये जाने के लिए थाना फैजगंज बेहटा के नवागत थाना प्रभारी व आसफपुर पुलिस चौकी प्रभारी अली मियां जैदी व उपनिरीक्षक चंद्र शेखर सिंह भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण शील रहे ।
इस दौरान थाना प्रभारी , चौकी प्रभारी अली मियां जैदी , उपनिरीक्षक चंद्र शेखर सिंह , हेड कांस्टेबल प्यारे लाल , आकाश ढाका आदि ने क्षेत्र के गांव मन्नू नगर , सीकरी , भूड़ बिसौली , कोरे रा , पहाड़पुर , द्वंदपुर आदि गांव में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया व आज सोमवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती शांति पूर्ण ढंग से मनाने की ग्रामीणों से अपील की ।