आसफपुर

घोर लापरवाही के चलते आंगनबाड़ी कार्यकत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया

घोर लापरवाही के चलते आंगनबाड़ी
आसफपुर – मंगलवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी ने विकास खंड आसफपुर क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया ।
इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में हड़कंप मच रहा । इस दौरान क्षेत्र के गांव मोतीपुरा आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा विभागीय अधिकारी व मुख्य सेविका द्वारा आवश्यक जानकारी लेने के लिए कई बार फोन रिसीव न करने , पोषण टेकर में वजन , लंबाई , होम विजिट की फीडिंग नहीं करने , विगत माह नवंबर व दिसंबर में प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने व मुख्य सेविका और सी डी पी ओ के आदेशों को लगातार अनदेखा करने , विभागीय कार्यों में उदासीनता को देखते हुए संबंधित आंगनबाड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है । संबंधित आंगनबाड़ी पुष्पा को अधिकारी द्वारा दिए गए नोटिस के मुताबिक तीन दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सेवा समाप्ति की चेतावनी दी गई है ।
यह कारण बताओ नोटिस विगत दिसंबर माह के अंतिम चरण में संबंधित आंगनबाड़ी पुष्पा देवी को भेजा गया है ।
यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी ओ पी विमल ने दी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *