गलत लोग साइकिल पर बैठ गए हैं उन्हें उतारा जाएगा : धर्मेंद्र यादव

आसफपुर /बिसौली विधानसभा में आसफपुर में एक शीतगृह के उदघाटन करने आये सपा नेता एवं आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव ने उदघाटन के बाद किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली बार राष्ट्रीय नेतृत्व ने कुछ गलत लोगों को साइकिल पर बैठा दिया था उन्हें भी जनता अखिलेश यादव के कारण चुनाव जिता दिया, लेकिन इस बार बहुत परख कर टिकटों का वितरण किया जाएगा और किसी भी गलत आदमी को साइकिल पर नहीं बैठाया जाएगा। इस भाजपा सरकार में क्षेत्र की जनता का विकास पूरी तरह बाधित है, रोजगार के कोई अवसर नहीं मिल रहे हैं। पूरा प्रदेश परेशान है और जनता त्राहि त्राहि कर रही है। 2027 में जनता भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकेगी और एक बार फिर अखिलेश यादव प्रदेश में मुख्यमंत्री बनकर रुकी हुई विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री आबिद रजा, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव, कैप्टन अर्जुन, पूर्व विधायक हाजी बिट्टन, काजी रिजवान, सुनील यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख खजाना देवी सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सुरेंद्र सिंह ने किया ।
इस किसान सम्मेलन कार्यक्रम में आसफपुर क्षेत्र के उन्नत किसान विनोद कुमार पुत्र भीमसेन , सुमित मिश्रा पुत्र ओमवीर निवासीगण मौजमपुर व ग्राम गुलड़िया निवासी शिवा यादव पुत्र मुकेश को मुख्य अथिति माननीय सांसद धर्मेंद्र यादव , नवीन शीतगृह स्वामी चौधरी गजराज सिंह यादव व उनके बेटे राहुल यादव ” भीष्म का” ने तोहफा देकर किसानों का मान बढ़ाया ।
इस दौरान शीत गृह स्वामी गजराज सिंह , राहुल यादव एडवोकेट , हर पाल सिंह , बृजभान सिंह , राजवीर सिंह , पुष्पेंद्र सिंह , संजीव यादव , मोहित , गोलू , शिवम् , वैभव सहित समूचा परिवार मौजूद रहा ।
इसके अलावा नवीन शीत गृह स्वामी गजराज सिंह के कुनबे व ग्राम वासियों , क्षेत्र वासियों सहित उनके चाहते पूर्व पुलिस सबइंस्पेक्टर उदय पाल सिंह , डॉक्टर आस मोहम्मद , देवेंद्र प्रताप सिंह , सुरेंद्र सिंह , राजपाल सिंह , हरिओम यादव , प्रेमपाल सिंह , काली चरन यादव , देश राज सिंह , दिनेश यादव , भानुप्रताप सिंह , अय्यूब खां , यशपाल सिंह सिंह मेडिकल स्टोर सीकरी , रवि यादव , राजेंद्र गिरी , बदायूं विधान सभा अध्यक्ष नूर अफ़्शा , बरेली जिला पूर्व कोषाध्यक्ष समाजवादी पार्टी एडवोकेट प्रमोद यादव , रामवीर सिंह एडवोकेट आदि प्रतिभाओं ने शीत गृह स्वामी को अनेक शुभ कामनाएं दीं।
इस किसान सम्मेलन का समापन मध्याह्न भोजन के साथ किया गया ।
इस दौरान बैंड बाजे के साथ संगीत प्रेमियों ने जमकर ठुमके लगाए ।