कालेज के संस्थापक पंडित त्रिवेणी सहाय ( दद्दा जी ) के जन्मोत्सव पर सुंदर कांड का आयोजन किया गया

आसफपुर – आज 28 फरवरी शुक्रवार को स्थानीय त्रिवेणी सहाय इंटर कालेज के संस्थापक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित त्रिवेणी सहाय ( दद्दा जी ) का जन्म दिवस हर्षौल्लास के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य करतार सिंह , कालेज के प्रबंधक अनिल कुमार पाठक , निखिलेश कुमार पाठक सहित समस्त पाठक परिवार ने कालेज के संस्थापक पंडित त्रिवेणी सहाय ( दद्दा जी ) के जन्म दिवस के अवसर पर सुंदर कांड का आयोजन कराया ।
इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक अनिल कुमार पाठक उनके बेटे निखिलेश कुमार पाठक व कालेज प्रधानाचार्य करतार सिंह व स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव , प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी , हिंदी प्रवक्ता अनिल दीक्षित , मनोज कुमार गंगवार , अखिलेश कुमार पाठक , भावना रानी वार्ष्णेय सहित समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं ने विद्यालय के संस्थापक पंडित त्रिवेणी सहाय ( दद्दा जी ) की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की
इस अवसर पर राम चरित मानस के सुंदर कांड का वाद्य यंत्रों के साथ मधुर ध्वनि में गायन कराया गया और समस्त विद्यालय परिवार ने सामूहिक रूप से मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ कराया ।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर द्विजेंद्र कुमार शर्मा , राहुल वर्मा , बृजेश यादव अरुण कुमार मौर्य ,अभिलाष मिश्रा , मौहर सिंह ,जयवीर सिंह , श्याम सुंदर शर्मा , सितारा बी , रजनीश मिश्रा , राजीव कुमार कश्यप , शुभम गंगवार , मनोज सिंह , देवेंद्र सक्सेना , कृष्ण कुमार पाठक , स्वतंत्र देव शर्मा सहित क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया
आपको बताते चलें कि विगत कई वर्षों से यूपी बोर्ड परीक्षा के चलते कालेज के संस्थापक पंडित त्रिवेणी सहाय ( दद्दा जी ) का जन्म दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा संक्षिप्त करनी पड़ती है ।