कालेज के प्रबंधन तंत्र के नेतृत्व में बाबा साहब की जयंती धूम – धाम से मनाई गई , क्षेत्र के अन्य संस्थानों में रैली निकालकर जश्न मनाया

आसफपुर – सोमवार को स्थानीय त्रिवेणी सहाय इंटर कालेज में यहां के प्रबंधक अनिल कुमार पाठक , प्रधानाचार्य करतार सिंह , प्रधान लिपिक सुमति पाठक , उप प्रधानाचार्य मनोज कुमार गंगवार सहित समस्त स्टाफ ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर रैली का आयोजन किया
इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य करतार सिंह व प्रबंधक अनिल कुमार पाठक सहित कई शिक्षकों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता अनिल कुमार दीक्षित ने किया ।
इस कार्यक्रम में अखिलेश पाठक , अभय कुमार सिंह , अनिल आर्य , जयवीर सिंह , पीयूष पाराशरी , अरुण कुमार मौर्य , महेश पाल सिंह , दिनेश पाल सिंह , सुनील कुमार , शुभम गंगवार , श्याम सुंदर शर्मा , ठाकुर प्रसाद , मौहर सिंह , राहुल वर्मा , शिवकुमार , बृजेश यादव , अभिलाष मिश्रा , राजीव कुमार कश्यप व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी सुधीर यादव , टेक सिंह , राजेंद्र पाल , देवेंद्र सक्सेना , अमित कुमार आदि मौजूद रहे ।
इसी क्रम में स्थानीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय प्रताप सिंह यादव , रामौतार शर्मा , चिरंजीत , सरिता , अंजू , ममता , सचिन , योगेन्द्र व ग्राम प्रधान शिवजीत सिंह आदि ने विद्यालय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के पुष्पांजलि अर्पित की ।
इसके अलावा खंड विकास कार्यालय पर यहां के ब्लॉक प्रमुख माननीय ओमकृष्ण सागर , सहित खंड विकास अधिकारी व ए डी ओ पंचायत लोकमन सिंह , सचिव गजेंद्र पाल सिंह , विनेश कुमार , कपिल कुमार गौतम , वेदप्रकाश शर्मा , नीरज कुमार मौर्य , विकास शर्मा व क्षेत्रीय गांव सीकरी की महिला ग्राम प्रधान ज्योति के पिता रामकुमार व अन्य क्षेत्रीय संभ्रांत सुरेंद्र सिंह , उदयवीर भारती आदि ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की जयंती पर भव्य रैली का आयोजन किया ।
साथ ही यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हिमांशु कुमार के नेतृत्व में सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षौल्लास के साथ मनाई ।
इस दौरान क्षेत्रीय गांव नरौरी – नरौरा में यहां की महिला ग्राम प्रधान कृष्णा देवी के नेतृत्व में समाज सेवी सिपटर सिंह सहित ग्राम वासियों ने हर्षौल्लास के साथ डॉक्टर बाबा साहब की जयंती मनाई ।
इसके अलावा विकास खंड आसफपुर क्षेत्र के गांव मन्नू नगर , सीकरी , तखौरा , भूड़ बिसौली , दबथरा आदि गांव में अम्बेडकर जयंती धूम धाम से मनाए जाने की खबरें मिली हैं ।