आसफपुर
कपड़े सिलाई का काम करने वाला साइबर ठगों का हुआ शिकार , पीड़ित ने ऑनलाइन की शिकायत

आसफपुर – हाल ही में बीते दिन क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी भूप सिंह के बैंक खाते से साइबर ठगों ने शातिराने ढंग से मोटी रकम उड़ा दी इस मामले की पीड़ित भूप सिंह ने ऑनलाइन शिकायत संबंधित पुलिस को दी है ।
बताया जा रहा है कि पीड़ित भूप सिंह अपने गांव सीकरी में कपड़े सिलने का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है ।
पीड़ित भूप सिंह ने बताया कि बीते दिन उसके बैंक खाते से साइबर ठगों ने 66000/- रुपए शातिराने ढंग से उड़ा दिए ।
अब साइबर क्राइम पुलिस इस मामले से जुड़े खास तथ्यों की खोजबीन में जुट गई है ।
मामला प्रकाश में आने पर संबंधित शातिरों पर कड़ा शिकंजा कसा जाएगा ।