ए डी ओ पंचायत ने पंचायत सहायकों की बैठक बुलाई , 1 अप्रैल से चलने वाले संचारी रोग अभियान की तैयारी तेज

आसफपुर – शनिवार को स्थानीय विकास खंड कार्यालय पर यहां के सहायक विकास अधिकारी ( पंचायत ) लोकमन सिंह ने विकास खंड आसफपुर क्षेत्र के सभी पंचायत सहायकों की एक सामूहिक बैठक बुलाई जिसमें आगामी एक अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले संचारी रोग अभियान को धरातलीय स्तर पर तेजी करने व डॉक्टरों की टीम के साथ अपेक्षित सहयोग करने व संचारी रोग अभियान को सफल बनाने के तौर तरीके बताए ।
इस एक दिवसीय बैठक में ए डी ओ पंचायत लोकमन सिंह ने उपस्थित सभी पंचायत सहायकों को नीयत समय से अपने अपने पंचायत भवन कार्यालय खोलने की सख्त हिदायत दी । उन्होंने बताया कि संचारी रोग अभियान को सफल बनाने के लिए सभी पंचायत सहायकों को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर रचनात्मक सहयोग करना उनका पुनीत कर्तव्य है ।
इस बैठक में आसफपुर विकास खंड क्षेत्र के गांव मन्नू नगर से दीपक कुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष , सीकरी से ज्योति व क्षेत्रीय विवेक , ओमवती , प्रीति , तिलस्मी ,मनोज कुमार , अनुज कुमार , सुरेंद्र कुमार , कासिम अली , तबस्सुम , गौरव ,यश पाल नरेंद्र व रहवर आदि मौजूद रहे
यह संचारी रोग अभियान 1 अप्रैल 2025 से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हिमांशु कुमार के निर्देशन में चलाया जाएगा ।
यह जानकारी ए डी ओ पंचायत लोकमन सिंह ने दी ।