आसफपुर
ए आर टी ओ ने निरीक्षण के दौरान आसफपुर व बिसौली क्षेत्र में दो अलग अलग ओवर लोडिंग गाड़ियां पकड़ी , 80 हजार का जुर्माना वसूला , 6 ब्लैक स्पॉट का जायजा लिया

आसफपुर – क्षेत्र में बेइंतहा गति व ओवर लोडिंग भरे वाहनों पर नकेल कसने के ख्याल से बीते मंगलवार को तड़के बदायूं जिले के ए आर टी ओ अंबरीश कुमार ने औचक निरीक्षण के दौरान एक ओवर लोडिंग गाड़ी को अपनी गिरफ्त में ले लिया जिससे 50 हजार रुपए का जुर्माना बतौर वसूल किया गया व बिसौली क्षेत्र में एक अवैध गाड़ी से 30 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया ।
इस दौरान जिले के परिवहन प्रवर्तन अधिकारी ने बिसौली क्षेत्र के मदन जुड़ी , वजीरगंज में मीना ढाबा , रहेडिया चौकी व थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव गनगोली , मुड़िया धुरेकी व सिसरका आदि ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया ।
यह जानकारी ए आर टी ओ अंबरीश कुमार ने दी ।